पालघर : (Palghar) स्थानीय अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर डमी ग्राहक भेजकर जाल बिछाया और होटल में छापा (Acting on a tip-off, the local crime branch set a trap by sending dummy customers and raided the hotel) मारा। गिरफ्तार आरोपी विनय जयकिशन धुपर (39), निवासी परनाली, मूल निवासी पटियाला,(Vinay Jaikishan Dhupar (39), a resident of Parnali, originally from Patiala, Punjab) पंजाब है। जांच में पता चला कि आरोपी तीन महिलाओं को वेश्यावृत्ति में शामिल करता था और उनकी कमाई पर निर्भर रहकर अपने धंधे को चलाता था।
इस मामले में बोईसर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 144(2) और अनैतिक व्यापार के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
तीन पीड़ित महिलाओं को बोईसर स्थित चिल्ड्रन होम फॉर गर्ल्स, रेस्क्यू फाउंडेशन में दाखिल कराया गया।