Palghar: महाराष्ट्र: पालघर में बिजली गिरने से लगी भीषण आग, चारे के गट्ठर जलकर खाक

0
111
Palghar

पालघर:(Palghar) महाराष्ट्र में पालघर जिले (Palghar district in Maharashtra) के साखरे गांव में सोमवार तड़के बिजली गिरने से लगी भीषण आग की चपेट में आने से चारे के 1,100 से अधिक गट्ठर जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे आसमान से बिजली एक खेत में उस जगह पर गिरी जहां चारे के गट्ठर रखे थे।

पालघर शहर से दमकल की कम से कम दो गाड़ियां, 51 किमी दूर स्थित घटनास्थल पर भेजी गईं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।