Palghar: पालघर में मृत मिला कबाड़ कारोबारी, पुलिस को हत्या की आशंका

0
190
Palghar

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
पालघर:(Palghar)
महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar district of Maharashtra) में 21 वर्षीय एक कबाड़ व्यापारी का शव सड़क किनारे मिला और पुलिस को संदेह है कि यह हत्या का मामला है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मांडवी पुलिस थाने (Mandvi Police Station) के वरिष्ठ निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि गांव पुलिस पाटिल (सहायक) ने सोमवार को भिवंडी रोड पर शव देखा और मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के कर्मियों को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और हत्यारों की तलाश की जा रही है।