Palghar : महाराष्ट्र के पालघर में 10 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त

Palghar: Drugs worth more than Rs 10 lakh seized in Palghar, Maharashtra

दो व्यक्ति गिरफ्तार
पालघर: (Palghar)
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ‘मेफेड्रोन’ और चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।वरिष्ठ निरीक्षक साहूराज रानावरे ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया और आरोपी को बुधवार को नालासोपारा इलाके के चंदन नाका से गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से 50 ग्राम ‘मेफेड्रोन’ और 8 ग्राम चरस बरामद की, जिनका अनुमानित मूल्य क्रमश: 10 लाख रुपये और 64,000 रुपये है।अधिकारी ने कहा कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।