spot_img
HomelatestPalamu: रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के निर्णय से पीछे हटा रेलवे

Palamu: रेलवे क्रॉसिंग बंद करने के निर्णय से पीछे हटा रेलवे

पलामू: (Palamu) पलामू प्रमंडल के गढवा जिला अंतर्गत भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राज और पब्लिक के विरोध को देखते हुए रेल प्रशासन को श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मेन रोड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के पश्चिम में स्थित रेलवे गेट नंबर 36 स्पेशल टी को बंद करने संबंधी अपने निर्णय से पीछे हटना पड़ा।

जानकारी के अनुसार सोमवार को रेलवे के आईडब्लू सत्यनारायण यादव जेसीबी मशीन और तकनीकी टीम के साथ गेट नंबर 36 स्पेशल टी को बंद करने नगर ऊंटारी पहुंचे थे। गेट बंद किए जाने और आधा अधूरा तालाबनुमा एलएचएस चालू करने की भनक मिलते ही गेट पर पब्लिक जुट गई। झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गए और गेट को बंद किए जाने का विरोध करने लगे।

वहीं से लोगों ने स्थानीय विधायक को गेट बंद होने और तालाबनुमा एलएचएस में आवागमन के दौरान पब्लिक को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया और उनसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

इसके बाद विधायक भी गेट पर पहुंचे और उन्होंने आईडब्लू से एलएचएस में जलजमाव के कारण आवागमन खासकर पैदल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के विषय में पूछा। आईडब्लू से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विधायक ने फोन पर डीआरएम धनबाद से बात की।

उन्होंने डीआरएम से कहा कि अंडरपास में दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है। ऐसे में उसमें लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। चार चक्का एवं बाईक वाले तो आवागमन कर लेंगे लेकिन पैदल चलने वाले लोगों को काफी कठिनाई होगी। ऐसी स्थिति में रेलवे फाटक को बंद करना अव्यवहारिक है।

उन्होंने डीआरएम से एलएचएस का निर्माण कार्य पूर्ण होने और आवागमन सुलभ होने की फुलप्रूफ व्यवस्था होने के बाद ही गेट को बंद करने को कहा। डीआरएम ने विधायक को साकारात्मक जवाब दिया और गेट को चालू रखने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देशित किया।

इस मौके पर मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, प्रदीप सिंह, सुधीर प्रसाद, संतोष पांडेय, भूखू राम, प्रदीप राम, दिलेश सिंह, धनंजय सिंह, बिपिन सिंह समेत अन्य में लोग मौजूद थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर