spot_img
HomejharkhandPalamu : अनुसूचित जाति आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, 21 अगस्त...

Palamu : अनुसूचित जाति आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद का एलान

पलामू :अनुसूचित जाति आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध तेज हो गया है। इसके विरोध में अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है। बंद को सफल बनाने के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पलामू के बैनर तले रविवार को डालटनगंज के रेडमा स्थित हरिजन छात्रावास के सभागार में बैठक की गई।

कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय के सात सदस्यी खंड पीठ के जजों के द्बारा अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रिमी लेयर लागू करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इसके विरोध में 21अगस्त को सम्पूर्ण भारत बंद का आहवान समस्त अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है। बैठक में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के साथ पलामू जिले में कार्यरत अनुसूचित जाति के तमाम संगठन के पदाधिकारियों ने 21 अगस्त की बंदी को सफल बनाने का निर्णय लिया।

प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता को ज्ञापन सौंपने, 20 अगस्त की संध्या में पूरे डालटनगंज शहर में मशाल जुलुस निकालने, 21 अगस्त को शांति पूर्ण तरीके से पूरे पलामू में जगह जगह बंद कराने, बंदी से एंबुलेंस सेवा को मुक्त रखने, आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने के लिए सरकार पर दबाव डालने, काॅलेजियम सिस्टम को समाप्त कर जजों की भर्ती न्यायिक सेवा के तहत करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का निर्णय शामिल है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर