spot_img

Palamu : पलामू एक्सप्रेस के समय में बदलाव

पलामू : (Palamu) पलामू एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। डालटनगंज के अलावा इस ट्रेन के समय में बरकाकाना और पटना में भी बदलाव किया गया है।

ट्रेन संख्या 13347/13348 का बरकाकाना से पटना वाया डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रात्रि 10.05 में आगमन और 10.10 में प्रस्थान होगा। उक्त ट्रेन का डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व में रात्रि 12.30 बजे आगमन और 12.35 में प्रस्थान का समय था।

इसी तरह बरकाकाना में रात 9.35 बजे की जगह शाम 18.30 बजे खुलने का समय निर्धारित किया गया है। पटना पहुंचने का समय सुबह 6.30 है। पहले यह समय सुबह 9 बजे निर्धारित था। ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन काे लेकर रेलवे बोर्ड ने मंगलवार काे अधिसूचना जारी की है।

हालांकि बरकाकाना से पटना के बीच अन्य ठहराव वाले स्टेशनों पर समय परिवर्तन नहीं किया गया है। ऐसे में परिवर्तित समय पर फिलहाल ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। रेलवे मुख्यालय हाजीपुर से अगले एक सप्ताह में सभी स्टेशनों पर नयी समय सारिणी को पत्र निकलेगा। इसके बाद नयी समय पर ट्रेन का परिचालन होगा।

सांसद विष्णु दयाल राम ने मंगलवार शाम जानकारी दी कि उनके अथक प्रयास से समय में परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। ट्रेन का डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रात्रि 12.30 बजे आगमन होने से विशेषकर पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को पटना के लिए आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। मामले को लगातार मंडल संसदीय बैठकों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत रूप से मिलकर ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन करने का अनुरोध किया था। अब यात्रियों को डालटनगंज से पटना का आवागमन सुगम होगा।

सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles