spot_img

Pakistan : शाह महमूद कुरैशी सहित इमरान की पार्टी के कई नेता नजरबंद

इस्लामाबाद: (Islamabad) पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके समर्थकों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम (पीटीआई) के कई नेता नजरबंद कर दिए गए हैं। इनमें पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रावलपिंडी के आयुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथी नेताओं को नजरबंद करने के आदेश दिये हैं। ये आदेश पाकिस्तान की मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर की धारा तीन के तहत जारी किये गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पीटीआई के वरिष्ठ नेता जमशेद चीमा और उनकी पत्नी मुसर्रत चीमा को नजरबंद किया गया है। जमशेद चीमा और उनकी पत्नी मुसर्रत को 15 दिनों तक नजरबंद करने के आदेश दिए गए हैं।

इससे पहले 9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस हिंसा के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें कुरैशी भी शामिल थे। इसके बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कुरैशी ने हलफनामा दिया था कि वह न तो अब आंदोलन करेंगे न ही वह कार्यकर्ताओं को भड़काएंगे। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनकी रिहाई के आदेश दिए थे।

कुरैशी के रिहा होते ही मुसर्रत चीमा को भी गिरफ्तार किया गया था। जेल से छूटते ही पाकिस्तानी पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि वह अभी भी पीटीआई का हिस्सा हैं और रहेंगे। पीटीआई के उपाध्यक्ष शिरीन मजारी ने पहले कहा था कि वह पार्टी और राजनीति छोड़ देंगे, जिसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने ऐलान किया कि वह पार्टी में शामिल रहेंगे।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles