
पर्ल : (Paarl) दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार देर रात ( स्थानीय समयानुसार) पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय (first T20 International) मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जॉर्ज लिंडे की शानदार गेंदबाजी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने यह जीत आसानी से दर्ज की।
पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जॉर्ज लिंडे (3/25) के नेतृत्व में अनुशासित प्रदर्शन किया। केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश (Keshav Maharaj and Corbin Bosch) ने भी दो-दो विकेट चटकाए, जिससे वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। मेहमान टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि रोवमैन पॉवेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। कप्तान एडेन मार्करम (Captain Aiden Markram) ने 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल थे। उन्हें युवा ओपनर ल्हुआन-ड्रे प्रिटोरियस (28 गेंदों पर 44 रन) और रयान रिकेल्टन (32 गेंदों पर नाबाद 40 रन) का अच्छा साथ मिला। दक्षिण अफ्रीका ने 17.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मार्करम और प्रिटोरियस (Markram and Pretorius) ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 83 रन जोड़कर मैच को शुरुआती चरण में ही वेस्टइंडीज की पकड़ से बाहर कर दिया। पावरप्ले के आखिरी दो ओवरों में 29 रन बटोरते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट गंवाए छह ओवर में 68 रन बना लिए। प्रिटोरियस के आउट होने के बाद भी मार्करम ने रनगति बनाए रखी और कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
वेस्टइंडीज के लिए यह दिन गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों में निराशाजनक रहा। विशेषकर अकील हुसैन का दिन खराब रहा, जिन्होंने मार्करम का आसान कैच छोड़ा और तीन ओवर में 31 रन लुटा दिए। मार्करम ने अंत में जेसन होल्डर की गेंदों पर लगातार बाउंड्री लगाकर जीत पर मुहर लगा दी।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद मध्य ओवरों में लड़खड़ा गई। एक समय टीम 95/5 के स्कोर पर संकट में थी, लेकिन हेटमायर और पॉवेल ने छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर पारी को संभाला। हालांकि, डेथ ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की सटीक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 39 रन ही जोड़ सकी।
संक्षिप्त स्कोर:
वेस्टइंडीज 173/7 (20 ओवर) — शिमरोन हेटमायर 48, रोवमैन पॉवेल 29*; जॉर्ज लिंडे 3/25, कॉर्बिन बॉश 2/35।
दक्षिण अफ्रीका 176/1 (17.5 ओवर) — एडेन मार्करम 86, ल्हुआन-ड्रे प्रिटोरियस 44, रयान रिकेल्टन 40।
परिणाम: दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।


