नई दिल्ली:(One Tree in the Name of Mother) धानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi’s) के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान (One Tree in the Name of Mother’ campaign) को आगे बढ़ाते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को यमुना नदी के किनारे एक पौध रोपा। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने पौधरोपण की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली में यमुना नदी के किनारे स्थित पारिस्थितिक स्थल, आसीता में अपनी माता केसरी देवी के सम्मान में एक पौध रोपा।
उपराष्ट्रपति धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने भी यहां अपनी मां भगवती देवी के सम्मान में एक पौध रोपा। उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून को नई दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौध रोपकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी।