spot_img

रोजाना एक कविता : आज पढ़िए आशा पांडेय ओझा की ग़ज़ल लगा ले गले

जितना जी चाहे तेरा यार सता ले मुझको।
अपने सीने से मगर आज लगा ले मुझको।
बढ़ गया उसकी जफ़ाओं का सितम यूँ मुझ पर ,
चैन दे अब तो ख़ुदाया या उठा ले मुझको ।
मन के सहरा में कहाँ से ये समंदर आया,
मौजे-ग़म कौनसी हर रोज उछाले मुझको।
मैं तुम्हारी हूँ तुम्हारी ही रहूँगी हरदम,
दौड़ आऊंगी किसी दम भी बुलाले मुझको।
राह तकते हुए हर रात गुजारी मैंने,
अपनी बाहों में जरा देर सुलाले मुझको।
दम तो लेने दे जरा ऐ ग़मे-उल्फ़त दिल को
डर है शिद्दत ये तेरी मार न डाले मुझको।
बाद मेरे ये अँधेरा न जमाने मे रहे,
रौशनी के लिए बेशक़ तू जलाले मुझको।

आशा पांडेय ओझा

New Delhi : भारत के मिडिल डिस्टेंस धावक जिनसन जॉनसन का डेढ़ दशक लंबा शानदार करियर समाप्त, संन्यास की घोषणा

नई दिल्ली : (New Delhi) भारत के मिडिल-डिस्टेंस धावक जिनसन जॉनसन (Indian middle-distance runner Jinson Johnson) ने बुधवार को प्रतिस्पर्धी एथलेटिक्स से संन्यास लेने...

Explore our articles