रोजाना एक कविता : आज पढ़िए आशा पांडेय ओझा की ग़ज़ल लगा ले गले

0
182

जितना जी चाहे तेरा यार सता ले मुझको।
अपने सीने से मगर आज लगा ले मुझको।
बढ़ गया उसकी जफ़ाओं का सितम यूँ मुझ पर ,
चैन दे अब तो ख़ुदाया या उठा ले मुझको ।
मन के सहरा में कहाँ से ये समंदर आया,
मौजे-ग़म कौनसी हर रोज उछाले मुझको।
मैं तुम्हारी हूँ तुम्हारी ही रहूँगी हरदम,
दौड़ आऊंगी किसी दम भी बुलाले मुझको।
राह तकते हुए हर रात गुजारी मैंने,
अपनी बाहों में जरा देर सुलाले मुझको।
दम तो लेने दे जरा ऐ ग़मे-उल्फ़त दिल को
डर है शिद्दत ये तेरी मार न डाले मुझको।
बाद मेरे ये अँधेरा न जमाने मे रहे,
रौशनी के लिए बेशक़ तू जलाले मुझको।

आशा पांडेय ओझा