spot_img

Noida : यूट्यूबर एल्विश यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

नोएडा : सांप के जहर की तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर एल्विश यादव को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की एक अदालत ने रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

नोएडा थाने की पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार करने के बाद सूरजपुर की अदालत में पेश किया था। उधर पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट भी लगा दिया है। अल्विश को पुलिस ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। पिछले साल एल्विश के खिलाफ नोएडा सेक्टर-39 के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

एल्विश यादव के विरुद्ध दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में पांच अन्य लोगों के साथ मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपितों को भी पकड़ा था। आरोपितों ने पुलिस को बताया था कि पार्टियों में बदरपुर से सांप के जहर लाए जाते थे। मामले में एक आरोपित राहुल ने पुलिस को बताया कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था, जैसी डिमांड होती थी, उसी के अनुसार सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें प्रोवाइड कराता था। वह इसे दिल्ली के बदरपुर के पास के एक गांव से लाता था, जिले सपेरों का गढ़ माना जाता है।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles