spot_img

Noida : सड़क हादसे में पंजाब वक्त बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी की मौत

Noida: Wife of former chairman of Punjab Time Board dies in road accident

नोएडा: (Noida) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जलील खान की पत्नी की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जलील खान अपने परिजनों के साथ अलीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे, तभी उनकी कार नोएडा एक्सप्रेसवे पर खड़े एक कैंटर से जा टकराई।सिंह के अनुसार, हादसे में जलील खान की पत्नी सीमा खान (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जलील खान, सिराज अहमद और कार चालक अब्दुल खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हो रहा है।

Explore our articles