
नोएडा: (Noida) नोएडा में फेस-तीन थानाक्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह को तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन बदमाशों– अवनीश यादव, पंकज कुमार तथा गगन को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए छह मोबाइल फोन, दो चाकू तथा लूट में प्रयुक्त होने वाली दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।थानाप्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों ने कबूल किया है कि उन्होंने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदात की हैं।