नोएडा:(Noida) जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस (District Gautam Budh Nagar Police) ने तेज गति में लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में चार कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया है। साथ ही वाहन का 25,500 रूपये का चालान भी किया गया है।
सोशल मीडिया पर तेजी और लापरवाही से काले रंग की स्कॉर्पियो कार चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने एक टीम का गठन कर कार को जब्त कर लिया तथा कार में सवार रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें स्कॉर्पियो कार को तेजी और लापरवाही से सड़क पर चलाते देखा गया, जिससे वहां से गुजर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर एक टीम बनाकर पुलिस ने जांच शुरू की तथा शुक्रवार को मामले में आरोपी अंशुल, तुषार, हिमांशु और हरजीत को गिरफ्तार किया।


