Noida : भारत की फिल्मों ने तकनीक से बढ़ाया दायरा, विश्वपटल पर हो रहीं रिलीज : मधुर भंडारकर

0
16

मारवाह स्टूडियो में 13 दिसंबर तक चलेगा फिल्म फेस्टिवल
ईश्वर के बनाए बेजुबान जानवर से प्रेम करे हर व्यक्ति: मेनका गांधी
नोएडा: (Noida)
फिल्म सिटी में स्थित मारवाह स्टूडियो में गुरुवार से तीन दिवसीय 18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा (18th Global Film Festival Noida began with great fanfare on Thursday at Marwah Studios in Film City) धूमधाम के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर सिनेकाइंड अवॉर्ड का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।

18वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक और एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने (Dr. Sandeep Marwah, founder of Noida Film City and Chancellor of AAFT University) किया। समारोह में पर्यावरणविद एवं भारत की पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी (former Union Minister of India, Maneka Sanjay Gandhi) ने कहा कि ईश्वर के बनाए हुए बेजुबान जानवर से प्रेम करना चाहिए। इस फेस्टिवल में कहूंगी कि फिल्में बहुत बड़ा माध्यम है, समाज की सोच बदलने का। प्रख्यात फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर (Renowned film director Madhur Bhandarkar) ने छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि फिल्मों में आना है तो छोटी-छोटी बारीकियों की और तकनीकी की जानकारी का होना जरुरी है। साथ ही मेहनत के साथ आंख कान का खुला होना भी जरूरी है। आज फिल्मों का दायरा भारत तक सीमित नहीं है अपितु विश्वपटल पर रिलीज़ हो रही है।

इस मौके पर संदीप मारवाह ने कहा कि मारवाह स्टूडियो विश्व के टॉप 10 फ़िल्म संस्थानों में अपना स्थान बनाए हुए है। हमारे स्टूडेंट आज फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं और आज हमारे संस्थान के लगभग 50 हज़ार छात्र मुंबई फिल्म नगरी में काम कर रहे हैं।

इस दाैरान प्रसार भारती के पूर्व अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुनीता आहूजा, एफएफआई के संरक्षक टीपी अग्रवाल, आईएमपीपीए के अध्यक्ष फिरदौसल हसन, एक्टर मुकेश त्यागी और अभय सिन्हा (Prasar Bharati Chairman Navneet Kumar Sehgal, social media influencer Sunita Ahuja, FFI Patron TP Agarwal, IMPPA President Firdausli Hasan, actors Mukesh Tyagi and Abhay Sinha) ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में अध्यक्ष, तुषार अमरीश गोयल एफएफआई, साक्षी मेहरा फ़िल्म निर्देशक (“द ताज स्टोरी”), पंचायत के फैजान मालिक व दर्शन जरीवाला भी मौजूद थे। इसके अलावा इस फेस्टिवल में विभिन्न देशों के राजनयिक और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इनमें कमांडर केएलभीगंजू — भाजपा प्रवक्ता, अलेमत्सेहाय वोल्डेमारियम , महावाणिज्य दूत, कोमोरोस, ओडे हातिम मोहम्मद राजदूत, इरिट्रिया, अल्बर्टो एंटोनियो गुआनी सीडीए, इराक, कार्लिटो नून्स — राजदूत, उरुग्वे, जुआन अंगुलो राजदूत, तिमोर लेस्ते चिली, पनामा, पेरू एवं बांग्लादेश से आए अन्य वरिष्ठ अधिका शामिल हुए।

अंत में संदीप मारवाह ने मेनका गांधी को हिंदी सिनेमा संरक्षक सम्मान अवॉर्ड व मधुर भंडारेकर को हिंदी सिने रतन से सम्मानित (Maneka Gandhi with the Hindi Cinema Patron of Honor Award and Madhur Bhandarkar with the Hindi Cine Ratna) किया।

कलाकृतियों की प्रदर्शनी

इस अवसर पर विमला आर्ट्स की निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। फाउंडर ट्रस्टी कंचन मेहरा ने बताया कि इस वर्ष ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में उनके कलाकारों की रचनाओं का एक उत्कृष्ट संग्रह प्रदर्शित किया जा रहा है। इन पेंटिंग्स में रचनात्मकता, सांस्कृतिक विविधता और भावनात्मक प्रदर्शित की गई है।कला समीक्षक दिलीप कुमार शर्मा, प्रशांत मालिक राहुल आदि भी शामिल हुए।