spot_img

Noida : दक्षिण कोरिया के डक ही युह की हत्या करने वाली प्रेमिका गिरफ्तार


Noida : दक्षिण कोरिया के डक ही युह की हत्या करने वाली प्रेमिका गिरफ्तार

नोएडा :  (Noida) थाना नॉलेज पार्क पुलिस (Knowledge Park police station in Noida)  ने साउथ कोरिया के रहने वाले अपने प्रेमी की हत्या करने वाली युवती को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित शराब पीकर अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट करता था, तथा उसे हेय दृष्टि से देखता था। पुलिस को पता चला है कि युवती गुरुग्राम स्थित एक पब में डांसर (woman worked as a dancer in a pub in Gurugram) के रूप में काम करती थी। वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई। उसके बाद उसने युवती को अपने पास रख लिया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मृतक युवती को हर माह मोटी रकम देता था। बताया जाता है कि कोरिया में रहने वाले मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। कोरियन एंबेसी (Korean Embassy) के अधिकारियों ने उस कंपनी को उसके अंतिम संस्कार के लिए अधिकृत किया है जिसमें वह काम करता था। पुलिस ने आरोपित युवती को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस को रविवार को जिम्स अस्पताल से एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि डक ही युह (47 वर्ष) (Duck Hee Yuh) पुत्र ह्वा योंग युह को घायल अवस्था में एक महिला लुन्जिना पामी (20 वर्ष)(Lunjina Pami) पुत्री कंचन गथी निवासी बिशनपुर मणिपुर द्वारा भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती कराने वाली महिला उसकी पत्नी नहीं दोस्त है। जांच में पता चला कि कोरियन व्यक्ति की उसकी महिला मित्र ने चाकू से हमला कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया है कि मृतक शराब पीकर उसका उत्पीड़न करता था। उसके प्रति गंदे शब्दों का प्रयोग करता था। युवती के अनुसार उसकी मुलाकात गुरुग्राम स्थित एक पब में उसके साथ हुई थी। वहां से दोनों की दोस्ती हुई ,तथा दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवती ने पुलिस को बताया है कि मृतक उसे हर माह मोटी रकम देता था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवती ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह उसके साथ मारपीट कर रहा था। अपने बचाव में उसने सब्जी काटने वा
Noida: Girlfriend arrested for murdering South Korean man Duck Hee Yuh चाकू से उसके ऊपर हमला कि
Noida: Girlfriend arrested for murdering South Korean man Duck Hee Yuh, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। युवती ने पुलिस को यह भी बताया है कि मृतक पानी की जगह मदिरा और बियर का सेवन करता था।

नोएडा : (Noida) थाना नॉलेज पार्क पुलिस (Knowledge Park police station in Noida) ने साउथ कोरिया के रहने वाले अपने प्रेमी की हत्या करने वाली युवती को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित शराब पीकर अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट करता था, तथा उसे हेय दृष्टि से देखता था। पुलिस को पता चला है कि युवती गुरुग्राम स्थित एक पब में डांसर (woman worked as a dancer in a pub in Gurugram) के रूप में काम करती थी। वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई। उसके बाद उसने युवती को अपने पास रख लिया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मृतक युवती को हर माह मोटी रकम देता था। बताया जाता है कि कोरिया में रहने वाले मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। कोरियन एंबेसी (Korean Embassy) के अधिकारियों ने उस कंपनी को उसके अंतिम संस्कार के लिए अधिकृत किया है जिसमें वह काम करता था। पुलिस ने आरोपित युवती को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस को रविवार को जिम्स अस्पताल से एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि डक ही युह (47 वर्ष) (Duck Hee Yuh) पुत्र ह्वा योंग युह को घायल अवस्था में एक महिला लुन्जिना पामी (20 वर्ष)(Lunjina Pami) पुत्री कंचन गथी निवासी बिशनपुर मणिपुर द्वारा भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती कराने वाली महिला उसकी पत्नी नहीं दोस्त है। जांच में पता चला कि कोरियन व्यक्ति की उसकी महिला मित्र ने चाकू से हमला कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया है कि मृतक शराब पीकर उसका उत्पीड़न करता था। उसके प्रति गंदे शब्दों का प्रयोग करता था। युवती के अनुसार उसकी मुलाकात गुरुग्राम स्थित एक पब में उसके साथ हुई थी। वहां से दोनों की दोस्ती हुई ,तथा दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवती ने पुलिस को बताया है कि मृतक उसे हर माह मोटी रकम देता था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवती ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह उसके साथ मारपीट कर रहा था। अपने बचाव में उसने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके ऊपर हमला किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। युवती ने पुलिस को यह भी बताया है कि मृतक पानी की जगह मदिरा और बियर का सेवन करता था।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles