spot_img
Homecrime newsNoida: गैंगस्टर का 55 लाख रुपये का फ्लैट सील, कुर्क : नोएडा...

Noida: गैंगस्टर का 55 लाख रुपये का फ्लैट सील, कुर्क : नोएडा पुलिस

Noida

नोएड : (Noida) नोएडा पुलिस (Noida Police) ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ वित्तीय कार्रवाई के तहत सोसाइटी में स्थित एक गैंगस्टर का अनुमानित 55 लाख रुपये का फ्लैट कुर्क किया।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि बिसरख इलाके में पंचशील हाइनिश सोसाइटी में स्थित अपार्टमेंट सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू (45) का है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल 29 जून को बादलपुर पुलिस थाने में कुमार के खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी के संबंध में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपी हापुड़ जिले का मूल निवासी है लेकिन वर्तमान में नोएडा में रहता है। उन्होंने बताया कि उसके फ्लैट की कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी गई है और उसे सील कर कुर्क कर लिया गया है।

कुमार के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने एक कंपनी खोलकर लोगों को अपने जाल में फंसाया तथा ज्यादा ब्याज देने का लोभ देकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। यह संपत्ति ठगी के पैसे से बनाई गई थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर