spot_img
HomelatestNew Delhi : अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता...

New Delhi : अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो भारत में अपना काम बंद कर देंगे : व्हाट्सएप

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के नए आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने कहा है कि अगर उसे एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो वह भारत में अपना काम बंद कर यहां से चला जाएगा। व्हाट्सएप चलाने वाली कंपनी मेटा ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा के जरिये ने बातें कही है।

व्हाट्सएप की ओर से कहा गया है कि निजता की सुरक्षा की वजह से ही लोग उसका इस्तेमाल करते हैं। उसके यूजर्स ये जानते हैं कि व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले मैसेज एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होते हैं।

दरअसल, मेटा ने केंद्र सरकार के नए आईटी रूल्स को चुनौती दी है। नए आईटी रूल्स में कहा गया है कि सोशल मीडिया मैसेजिंग कंपनियों के लिए चैट का पता लगाने और मैसेज को सबसे पहले क्रिएट करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए प्रावधान करना जरूरी है। आईटी रूल्स में प्रावधान किया गया है कि सोशल मीडिया कंपनियां ऐसे प्रयास करेंगी कि यूजर्स प्रतिबंधित कंटेंट को न तो क्रिएट करें और न ही अपलोड कर पाएं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर