New Delhi : राजस्थान में अब 23 की जगह 25 नवंबर को होगा मतदान

0
191

नई दिल्ली: (New Delhi) चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा के लिए 23 नवंबर को होने वाले मतदान की तारीख को दो दिन आगे बढ़ा दिया है। अब राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा।असल में 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी है। इस दिन राजस्थान में बड़ी संख्या में विवाह समारोह तय हैं। इसी को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ायी गयी है।

चुनाव आयोग के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों से अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं और विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों में भी उस दिन बड़े पैमाने पर शादी/सामाजिक कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीख में बदलाव के मुद्दे उठाए गए। इस दिन मतदान से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती थी। आयोग ने इन बिंदुओं पर विचार करते हुए मतदान की तारीख 23 नवंबर (गुरुवार) से बदलकर 25 नवंबर (शनिवार) करने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 09 अक्टूबर को राजस्थान सहित पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की थी।