New Delhi : स्टॉक मार्केट में अर्बन कंपनी की जोरदार एंट्री, मुनाफे में आईपीओ निवेशक

0
16

नई दिल्ली : (New Delhi) होम और ब्यूटी सर्विसेज मुहैया कराने वाला ऑनलाइन मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट (stock market) में जोरदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 103 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग करीब 56 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 161 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 162.25 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली के सपोर्ट से इस शेयर की चाल में और तेजी आ गई। सुबह 10:30 बजे तक का कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर 172.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 67.14 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।

अर्बन कंपनी (Urban Company) का 1,900.24 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 से 12 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 108.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyers) (QIBs) के लिए रिजर्व पोर्शन 147.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (Non-Institutional Investors) (NIIs) के लिए रिजर्व पोर्शन में 77.82 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 41.49 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व पोर्शन 42.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इस आईपीओ के तहत 472.24 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 13,86,40,774 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ के तहत नए शेयरों की बिक्री के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नई टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर एक्वायर करने, ऑफिस का लीज पेमेंट करने, मार्केटिंग करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 312.48 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में घट कर 92.77 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2024-25 में स्थिति और सुधरी, जिसके कारण कंपनी को 239.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 31 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (compound annual growth rate) (CAGR) से बढ़ कर 1,260.68 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस अवधि में कंपनी के रिजर्व और सरप्लस की बात करें, तो वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी में ये 2,402.82 करोड़ रुपये के स्तर पर था, जो वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी में बढ़ कर 2,404.69 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी में उछल कर 2,646.12 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।