spot_img

New Delhi : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें यह धमकी भरी कॉल उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर आई है। मामला बीती शाम का है। फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीती शाम को धमकी भरी कॉल उनके दिल्ली निवास पर आई। इसके बाद मंत्री के आवास से जुड़े कर्मचारियों ने इसकी सूचना 112 पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी दो बार नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। जनवरी और मार्च महीने में नागपुर के उनके कार्यालय में लैंडलाइन नंबर पर फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

New Delhi : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी...

Explore our articles