नई दिल्ली: (New Delhi) लोगों के स्वास्थ्य जांच और उनके उपचार के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एक लाख से अधिक स्थानों पर आयुष्मान मेले का आयोजन करने जा रहा है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने बताया कि ‘आयुष्मान भव’ अभियान के तहत, 1,17,000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर ‘आयुष्मान मेला’ आयोजित किया जाएगा। जहां सभी गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों का इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी ब्लॉक-स्तरीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अपने परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे। अस्पतालों और औषधालयों सहित देश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में ‘स्वच्छता अभियान’ भी चलाया जाएगा। जिन गांवों में आयुष्मान भारत के लाभार्थी हैं, वे टीबी से मुक्त हैं और कुष्ठ रोग और शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण रिकॉर्ड होने पर उन गांवों को ‘आयुष्मान ग्राम’ घोषित किया जाएगा।