New Delhi : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का लाभ दिसंबर तिमाही में दोगुना होकर 2,245 करोड़ रुपये पर

0
193

नयी दिल्ली: (New Delhi) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में फंसे कर्जों में गिरावट आने से उसका एकल आधार पर लाभ दोगुना बढ़कर 2,245 करोड़ रुपये हो गया।बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,085 करोड़ रुपये रहा था।अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 24,154 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 19,454 करोड़ रुपये रही थी।आलोच्य अवधि में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार आया है। इसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 7.93 प्रतिशत पर आ गईं जबकि दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 11.62 प्रतिशत पर थीं।

इसी के साथ बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.14 प्रतिशत हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.09 प्रतिशत था।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर तिमाही में बढ़कर 14.45 प्रतिशत हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 13.92 प्रतिशत था।तीसरी तिमाही में बैंक ने स्टार यूनियन डायची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में शेयर निर्गम के तहत 50.20 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके बाद इस कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी 25.10 प्रतिशत पर बरकरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here