क्रिसमस के कारण बंद रहा शेयर बाजार
नई दिल्ली : (New Delhi) क्रिसमस पर्व के अवसर पर (occasion of Christmas) गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। निवेशकों के लिए अब अगला कारोबारी सत्र शुक्रवार को खुलेगा। अवकाश के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange and the National Stock Exchange) में आज किसी भी प्रकार का कारोबार नहीं होगा। दोनों प्रमुख सूचकांकों पर सभी सत्र स्थगित रहेंगे।
डेरिवेटिव्स और करेंसी सेगमेंट भी बंद
इक्विटी के साथ-साथ इक्विटी डेरिवेटिव्स, स्टॉक लेंडिंग एंड बॉरोइंग (stock lending and borrowing) (SLB), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी आज कोई लेनदेन नहीं किया जाएगा।
कमोडिटी बाजार में भी अवकाश
क्रिसमस के कारण कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे। एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स पर मॉर्निंग और ईवनिंग दोनों सत्रों में ट्रेडिंग नहीं होगी।
गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
अवकाश से पहले बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 116 अंक की गिरावट के साथ 85,408 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37 अंक फिसलकर 26,139 पर आ गया।


