spot_img
Homecrime newsNew Delhi : दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की...

New Delhi : दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली : (New Delhi) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (national capital Delhi) के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पहुंची। दोनों टीमें जांच कर रही हैं। अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ऐसी ही धमकी दी गई थी। दावा किया गया था कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। ई-मेल में कहा गया था कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी।

छह स्कूलों को भेजे गए ई-मेल में धमकाया गया है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं। इस गतिविधि में एक डार्क वेब समूह और कई रेड रूम भी शामिल हैं। बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली हैं। 13 और 14 दिसंबर (दोनों दिन) यह फट सकते हैं।

बताया गया है कि गुरुवार आधीरात बाद 12 बज कर 54 मिनट पर इन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल और 6 बजकर 35 मिनट पर डीपीएस अमर कॉलोनी के स्कूल ने ई-मेल देखा।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार भटनागर पब्लिक स्कूल पश्चिम विहार-2 की कॉल सबह 4ः21 बजे, कैम्ब्रिज स्कूल श्रीनिवासपुरी की कॉल सुबह 6ः23 बजे, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश की कॉल सुबह 6ः35 बजे, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी की कॉल 7ः57 बजे, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव की कॉव 8ः02 बजे और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी की कॉल 8ः30 बजे मिली।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर