
नई दिल्ली: (New Delhi) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशिष्ट इस्पात का विनिर्माण करने वाली सरकारी कंपनी मिधानी की हैदराबाद में स्थित एक वाइड प्लेट मिल का मंगलवार को उद्घाटन करेंगी। मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वाइड प्लेट मिल को कंपनी के हैदराबाद में स्थित पुराने परिसर में ही स्थापित किया गया है। विभिन्न अयस्कों के स्लैब तैयार करने वाली इस मिल पर करीब 500 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। मिधानी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 दिसंबर को इस मिल का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।