spot_img

New Delhi : गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना झांकी के जरिए दिखाएगी भारत की समुद्री ताकत

नौसैनिकों के अलावा सी कैडेट्स कॉर्प्स के युवा कैडेट्स भी झांकी के साथ मार्च करेंगे
नई दिल्ली : (New Delhi)
इस साल गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना अपने मार्चिंग दस्ते, झांकी और बैंड के जरिए देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविधता, सैन्य ताकत और तकनीकी तरक्की दिखाने के लिए तैयार है। झांकी में 5वीं सदी का एक सिला हुआ जहाज दिखाया गया है, जिसे अब ‘कौंडिन्य’ (tableau features a stitched ship from the 5th century, now named ‘Kaundinya’) दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस टुकड़ी को वह खुद टुकड़ी कमांडर के तौर पर लीड करेंगे, जबकि लेफ्टिनेंट पवन कुमार गांधी, लेफ्टिनेंट प्रीति कुमारी और लेफ्टिनेंट वरुण ड्रेवेरिया (Lieutenant Pawan Kumar Gandhi, Lieutenant Preeti Kumari, and Lieutenant Varun Dreveria) प्लाटून कमांडर के तौर पर काम करेंगे। इस साल नौसेना की झांकी देश के हितों की रक्षा करने के इतिहास को दर्शाएगी। झांकी में 5वीं सदी का एक सिला हुआ जहाज दिखाया गया है, जिसे अब ‘कौंडिन्य’ नाम दिया गया है। इसमें मराठा नेवी के गुरब क्लास के जहाज, और फ्रंटलाइन स्वदेशी प्लेटफॉर्म दिखाए गए हैं, जिनमें एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत, प्रोजेक्ट 17ए नीलगिरी-क्लास के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस हिमगिरी और आईएनएस उदयगिरी, एक कलवरी-क्लास सबमरीन और प्रोजेक्ट रोहिणी कम्युनिकेशन सैटेलाइट शामिल हैं।

झांकी में नाविका सागर परिक्रमा-II अभियान के हिस्से के तौर पर आईएनएसवी तारिणी के रूट को भी दिखाया गया है। नौसेना के जवानों के अलावा सी कैडेट्स कॉर्प्स के युवा कैडेट्स भी झांकी के साथ मार्च करेंगे। झांकी को नौसेना के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो के कमांडर ज़ुबैर सिद्दीकी और लेफ्टिनेंट लक्ष्मी के रवि (Commander Zubair Siddiqui and Lieutenant Lakshmi K Ravi) ने बनाया और डिजाइन किया है। उन्होंने कहा कि परेड में शामिल किए जाने वाले नौसेना बैंड में 80 म्यूज़िशियन होंगे, जिनका नेतृत्व एम एंटनी राज करेंगे। रायसीना हिल्स पर 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान यह बैंड दिल को छू लेने वाले और पैर थिरकाने वाले गानों की कंपोज़िशन और अरेंजमेंट पेश करेगा। साथ ही अलग-अलग तरह के फॉर्मेशन का शानदार प्रदर्शन भी होगा। बैंड में छह महिला अग्निवीर म्यूज़िशियन भी शामिल होंगी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता विजय कुमार (Defence Ministry spokesperson Vijay Kumar) ने कहा कि रिपब्लिक डे परेड प्रेस प्रीव्यू इंडियन नेवी के साथ शुरू हो गया है और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जिससे मीडिया को तीनों सेनाओं और दूसरे विभागों की तैयारियों को समझने का मौका मिलेगा। आज के नौसेना प्रीव्यू के बाद भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना अपना प्रेस प्रीव्यू करेगी। उन्होंने ज़ोर दिया कि यह अलग-अलग फ़ॉर्मेट हर सर्विस और दूसरे डिपार्टमेंट की भूमिकाओं और क्षमताओं को अच्छी तरह समझने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में तीनों सेनाओं के बीच आपसी तालमेल, संयुक्त योजनाओं, व्यावसायिकता और उनकी एकता को दिखाया जाएगा।

Davos : मैक्रों ने ‘ताकतवर की हुकूमत’ और ‘साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाओं’ पर साधा निशाना, अमेरिका पर परोक्ष हमला

दावोस : (Davos) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक में...

Explore our articles