New Delhi : टॉप 10 की 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ बढ़ा, भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा

0
63

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई खरीद-बिक्री के कारण बीएसई की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो (the market cap of 8 of the top 10 most valuable companies on the BSE increased by more than ₹2 lakh crore) गई। इनमें सबसे अधिक फायदे में भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। दूसरी ओर टॉप 10 कंपनियों में से 2 कंपनियों के मार्केट कैप में 39 हजार करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 2,05,185.08 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मार्केट कैप में 39,414.06 करोड़ रुपये की कमी हो गई।

10 से 14 नवंबर के बीच हुए कारोबार के दौरान भारती एयरटेल का मार्केट कैप 55,652.54 करोड़ रुपये उछल कर 11,96,700.84 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 54,941.84 करोड़ रुपये की छलांग लगा कर 20,55,379.61 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 40,75745 करोड़ रुपये बढ़ कर 11,23,416.17 करोड़ रुपये के स्तर पर, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 20,834.35 करोड़ रुपये उछल कर 9,80,374.43 करोड़ रुपये के स्तर पर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 10,522.90 करोड़ रुपये उछल कर 8,92,923.79 करोड़ रुपये के स्तर पर, इंफोसिस का मार्केट कैप 10,448.32 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,24,198.80 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9,149.13 करोड़ रुपये बढ़ कर 15,20,524.34 करोड़ रुपये के स्तर पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 2,878.25 करोड़ रुपये उछल कर 5,70,187.06 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 30,147.94 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,33,573.38 करोड़ रुपये के स्तर तक गिर गया। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 9,266.12 करोड़ रुपये घट कर 5,75,100.42 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 20,55,379.61 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 15,20,524.34 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 11,96,700.84 करोड़ रुपये), टीसीएस (कुल मार्केट कैप 11,23,416.17 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 9,80,374.43 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 8,92,923.79 करोड़ रुपये), बजाज फाइनेंस (कुल मार्केट कैप 6,33,573.38 करोड़ रुपये) इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 6,24,198.80 करोड़ रुपये), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (कुल मार्केट कैप 5,75,100.42 करोड़ रुपये) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,70,187.06 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।