New Delhi : भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से होगा शुरू

0
51

नई दिल्‍ली : (New Delhi) राजधानी नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 14 नवंबर से 44वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) (IITF) शुरू होगा, जो 27 नवंबर तक चलेगा। इस बार का मेला ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर होगा।

भारत व्यापार संवर्धन संगठन (India Trade Promotion Organization) (ITPO) ने बुधवार को बताया कि इस बार इस मेले की थीम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ देश की एकता और विविधता को दर्शाती है। भारत मंडपम में लगने वाले ट्रे़ड फेयर में इस बार अलग-अलग हॉल में अलग सजावट की जाएगी। बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ‘साझेदार राज्य’ के रूप में भाग लेंगे, जबकि झारखंड को ‘फोकस’ राज्य के रूप में चुना गया है। संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) (UAE), चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया और मिस्र सहित 12 देशों के विदेशी प्रदर्शक 14 दिन चलने वाले इस मेले में हिस्सा लेंगे।

आईटीपीओ के मुताबिक मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक रहेगा। भैरों रोड की ओर तीन व चार और मथुरा रोड पर छह व 10 नंबर प्रवेश द्वार से लोग आवाजाही कर सकते हैं। व्यावसायिक दिन 14 से 18 नवंबर के बाद इसे 19 से 27 नवंबर तक आम जनता के लिए खोला जाएगा। बयान में कहा गया कि भारत मंडपम के द्वारों पर टिकट की बिक्री नहीं होगी। टिकट डीएमआरसी के 55 मेट्रो स्टेशन पर की जाएगी। टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) (DMRC) के ‘सार्थी’ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी खरीदे जा सकेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।