New Delhi : एयरोसिटी-तुगलकाबाद मेट्रो कॉरिडोर का कलर कोड होगा गोल्डन

0
173

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों के लिए बेहतर दृश्यता और सुविधा के लिए आगामी स्टेज 4 के दिल्ली एयरोसिटी-तुगलकाबाद मेट्रो कॉरिडोर का रंग कोड ‘सिल्वर’ से बदलकर ‘गोल्डन’ करने का निर्णय लिया है।

डीएमआरसी के मुताबिक यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि ट्रेनों पर चांदी के बजाय सुनहरे रंग का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है, जो मेट्रो ट्रेनों के स्टेनलेस स्टील बॉडी की चांदी के रंग जैसी बनावट से मेल खा रही है। इसी वजह से कलर कोड के रूप में ‘गोल्डन’ का चयन किया गया है। मेट्रो के अनुसार यह रंग यात्रियों के लिए ज्यादा सुविधाजनक है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो के चरण 4 का एयरोसिटी-तुगलकाबाद मेट्रो कॉरिडोर 15 स्टेशनों के साथ 23.62 किलोमीटर लंबा होगा। यह गलियारा कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह वायलेट लाइन को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जोड़ेगा और राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी भाग में कई नए क्षेत्रों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इस कॉरिडोर के मार्च 2026 तक चालू होने की उम्मीद है।