नई दिल्ली : (New Delhi) केन्द्र सरकार ने आज एक अरब डॉलर के ‘क्रियट इन इंडिया’ प्रोडक्शन फंड बनाए जाने की घोषणा की है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने एक पत्रकार वार्ता में इसकी घोषणा की।
मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आज भारत सरकार की ओर से सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 से पहले आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मेलन मुंबई में 01 मई से 04 मई तक आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के बाद एक पत्रकार वार्ता में वैष्णव ने कहा कि सार्वजनिक निजी भागीदारी के साथ इस फंड को तैयार किया जाएगा। इससे क्रियेटिव स्टार्टपस उनकी फंडिंग में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 391 करोड़ से देश में आईआईटी और आईआईएम की तर्ज पर आईआईसीटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी) बनाया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए जमीन आवंटित कर दी है।
वैष्णव ने कहा कि ‘वेव्स’ का उद्देश्य फिल्मों के लिए ऑस्कर, कान और आईएफएफआई की तरह वैश्विक क्रिएटर्स समुदाय के लिए एक प्रमुख मंच बनना है। भारत ग्लोबल क्रिएटिव इकोनॉमी – वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के लिए एक परिवर्तनकारी मंच बना रहा है। प्रौद्योगिकी और रचनात्मकता पर केंद्रित वेव शिखर सम्मेलन मुंबई में 01 मई से 04 मई तक 100 से अधिक देशों के प्रतिभागियों के साथ आयोजित किया जाएगा। आज 130 से अधिक देशों के राजदूतों, मीडिया और अधिकारियों को वेव्स को बढ़ावा देने और भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।