New Delhi : केंद्र सरकार ने नीरज मित्तल को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव किया नियुक्त

0
188

नई दिल्‍ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने विभिन्न मंत्रालयों में सचिव स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह नीरज मित्तल (senior bureaucrat Neeraj Mittal) को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव नियुक्त किया है। मित्तल तमिलनाडु कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) (IAS) के अधिकारी हैं, जो वर्तमान में दूरसंचार विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि नीरज मित्तल को पंकज जैन के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जिन्हें पहले 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के सदस्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। औषधि विभाग के सचिव अमित अग्रवाल को नीरज मित्तल के स्थान पर दूरसंचार सचिव नियुक्त किया गया है। मंत्रालय के जारी आदेश के अनुसार पर्यटन सचिव वी विद्यावती अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में सचिव होंगी। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीवत्स कृष्ण नए पर्यटन सचिव होंगे, जो वर्तमान में अपने कैडर राज्य कर्नाटक में कार्यरत हैं। इसके अलावा भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी अग्रवाल के स्थान पर औषधि सचिव होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव अतीश चंद्रा (Atish Chandra) को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (Officer on Special Duty) (OSD) नियुक्त किया गया है। वह 28 फरवरी, 2026 को देवेश चतुर्वेदी की सेवानिवृत्ति के बाद कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि और किसान कल्याण विभाग में सचिव का पदभार संभालेंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) (ACC) ने वर्तमान में विधि मामलों के विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत अंजू राठी राणा को भारत के 23वें विधि आयोग की सदस्य सचिव के रूप में नियुक्ती को मंजूरी दे दी है। विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग के सचिव राजीव मणि के कार्यकाल को 9 जनवरी, 2026 से 31 जुलाई, 2028 तक बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा एसीसी ने मणि को विधि मामलों के विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को भी अपनी मंजूरी दे दी है।