spot_img
Homecrime newsNew Delhi : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा,...

New Delhi : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 2 फरवरी को होगी सुनवाई

नई दिल्ली : (New Delhi) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) की गिरफ्तारी का मामला (case of arrest) सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मसला सुप्रीम कोर्ट में रखा। दोनों वकीलों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मामले को मेंशन करते हुए तुरंत सुनवाई की मांग की। उसके बाद कोर्ट ने कल यानी 2 फरवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया।

मेंशनिंग के दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सोरेन ने ऐसी ही याचिका झारखंड हाई कोर्ट में भी दाखिल की है। इस पर सिब्बल ने कहा कि सोरेन हाई कोर्ट से याचिका वापस ले लेंगे। सोरेन को ईडी ने भूमि घोटाला मामले में कई घंटे की पूछताछ के बाद 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर