spot_img
HomelatestNew Delhi : चैम्पियंस ट्रॉफी में आज सबसे बड़ा मुकाबला, पाकिस्तान से...

New Delhi : चैम्पियंस ट्रॉफी में आज सबसे बड़ा मुकाबला, पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली : (New Delhi) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।

आज पाकिस्तान की हार पर नॉकआउट स्टेज से उसके बाहर होने का खतरा है। इस मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह है। मैच के लिए रविवार दोपहर 02 बजे टॉस होगा और ढाई बजे मैच शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे मैच खेले गए। जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैच जीते, जबकि टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की। 5 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला।

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं। इसमें पाकिस्तान को 3 और भारत को 2 बार जीत मिली है। इसमें पिछला फाइनल भी शामिल है, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी। 2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार भिड़ी थीं। ग्रुप स्टेज में भारत को जीत मिली थी, वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हरा दिया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर