New Delhi : डीपीएल महिला सीजन-2 के लिए टीमों का ऐलान, टॉप खिलाड़ियों पर हुई बड़ी बोली

0
22

नई दिल्ली : (New Delhi) डीपीएल (Delhi Premier League) महिला सीजन-2 (Women’s Season-2) के लिए सेंट्रल दिल्ली क्वींस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने अपनी टीमों का गठन पूरा कर लिया है। इस सीजन में उभरती हुई और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है।

नीलामी में तनिषा सिंह (Tanisha Singh) पर 13 लाख रुपये की बोली लगाई गई। जबकि नजमा को 12.5 लाख रुपये, मोनिका को 10 लाख और पुर्वा सिवाच को 9.75 लाख रुपये की कीमत मिली। फ्रेंचाइज़ियों ने इन खिलाड़ियों की प्रतिभा और भविष्य की क्षमता को ध्यान में रखते हुए बड़ा निवेश किया है।

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली (DDCA President Rohan Jaitley) ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि डीपीएल की शुरुआत से ही महिला संस्करण का आयोजन किया गया। इस बार हमने प्रतिभागिता का विस्तार किया है और घरेलू ढांचे को मजबूत किया है। हाल ही में आयोजित क्लब स्तर की प्रतियोगिता में 600 से अधिक लड़कियों ने भाग लिया- यह महिला क्रिकेट के लिए बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य भविष्य में और अधिक टीमें, खिलाड़ी और मैच जोड़ना है।”

उन्होंने कहा कि डीपीएल महिला सीजन-2 न केवल दिल्ली की महिला क्रिकेटरों को बड़ा मंच दे रहा है, बल्कि भविष्य की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार्स को भी निखारने का अवसर प्रदान कर रहा है।

टीमों का प्रदर्शन और प्रमुख खिलाड़ी

सेंट्रल दिल्ली क्वींस की टीम में दीक्षा शर्मा पहले से रिटेन हैं। नई खरीद के तौर पर ऑलराउंडर मोनिका पर दस लाख रुपये का खर्च किया गया। जबकि राइट टू मैच (Right to Match) (RTM) कार्ड का उपयोग कर पारुणिका सिसोदिया (स्पिनर) को टीम में चुना।

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने भारत की अनुभवी बल्लेबाज प्रिया पुनिया (batsman Priya Punia) को रिटेन किया। नई खरीद के तौर पर ऑलराउंडर पुर्वा सिवाच और तेज गेंदबाज प्रज्ञा रावत को टीम से जोड़ा।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने उपासना यादव (North Delhi Strikers retained Upasana Yadav) को रिटेन किया और नजमा को निलामी में बड़ी बोली के बाद आरटीएण के जरिए टीम में वापस लिया। टीम में बैलेंस और गहराई पर ध्यान दिया गया हैय़

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने स्टार बल्लेबाज़ श्वेता सहरावत को रिटेन किया और तनिषा सिंह (South Delhi Superstars retained star batsman Shweta Sehrawat and bought Tanisha Singh) को 13 लाख रुपये तथा एकता भदाना को निलामी में खरीदा।