नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service) (ICAS) की 1991 बैच की अधिकारी टीसीए कल्याणी ने सोमवार को लेखा महानियंत्रक (Controller General of Accounts) (CGA) का पदभार संभाल लिया है। वह इस पद पर आसीन होने वाली 29वीं अधिकारी हैं। उन्होंने रक्षा, दूरसंचार, उर्वरक, वित्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सूचना एवं प्रसारण, और गृह मंत्रालय सहित प्रमुख मंत्रालयों में कार्य किया है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक कल्याणी (Controller General of Accounts) (CGA) ने प्रौद्योगिकी को अपनाकर सार्वजनिक सेवा वितरण में पारदर्शिता और दक्षता को निरंतर बढ़ावा दिया है। मुख्य लेखा नियंत्रक (Chief Controller of Accounts) (CGA) का पदभार ग्रहण करने से पहले कल्याणी गृह मंत्रालय में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक (Principal Chief Controller of Accounts) (Pr. CCA) के रूप में कार्यरत थीं, जहां उन्होंने भारत सरकार के सबसे बड़े मंत्रालयों में से एक के बजट और लेखा-जोखा का निरीक्षण किया।
कल्याणी दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में बीए की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने जवाहर लाल विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में एमए और पश्चिमी यूरोपीय अध्ययन में एमफिल की डिग्री भी प्राप्त की है। कल्याणी 34 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा के साथ सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन, लेखांकन, शासन और प्रशासन में व्यापक विशेषज्ञता रखती हैं। उन्होंने भारत सरकार से उर्वरक खरीद सहायता के लिए किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Benefit Transfer) (DBT) योजना शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।