New Delhi : पहलगाम आतंकी हमले पर याचिका की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिकाकर्ता को फटकार

0
21

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दाखिल याचिका पर याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि आपने मांग की है कि रिटायर्ड जज की अगुवाई में इस मामले की जांच हो। जज कब से ऐसे मामलों में जांच करने के एक्सपर्ट हो गए। मामले की गंभीरता को देखिए। ये कठिन समय है। आतंकवाद से सबको मिलकर लड़ना है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर वक्त है। देश का हर एक नागरिक आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़ा है। कोई ऐसी मांग मत कीजिए, जिससे सेना के मनोबल पर असर पड़ता हो।

याचिका में पहलगाम हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गई थी। याचिका फतेश कुमार शाहू, जम्मू कश्मीर के रहने वाले मोहम्मद जुनैद और विक्की कुमार ने दायर की थी।