नई दिल्ली:(New Delhi)सुप्रीम कोर्ट ने ’कल्ट ऑफ फियर-आसाराम बापू’ डॉक्यूमेंट्री ओटीटी पर जारी करने के मामले में अधिकारियों को अंतरिम सुरक्षा दी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने पुलिस को डिस्कवरी चैनल के अधिकारियों और प्रॉपर्टी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया और उसके अधिकारी की पुलिस से अंतरिम सुरक्षा मुहैया कराने की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई तीन मार्च को शुरू होने वाले हफ्ते में नियत करने का आदेश दिया। सुनवाई के दौरान डिस्कवरी की ओर से पेश वकील ने कहा कि शो के रिलीज होने के बाद लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उनके लिए यात्रा करना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते कर्मचारी घर बैठने को मजबूर है।
दरअसल, नाबालिग के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम पर कल्ट ऑफ फियर-आसाराम बापू’ पर ओटीटी पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने के चलते खतरे और धमकियों के बाद डिस्कवरी और इससे जुड़े डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया के अधिकारी को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थी। इसलिए याचिका में देश के अलग-अलग राज्यों पर उनके ऑफिस और उनके अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की गई है। इस याचिका में 30 जनवरी को मुंबई के डिस्कवरी कार्यालय के बाहर हुई घटना का हवाला दिया गया है। 30 जनवरी को मुंबई कार्यालय पर विरोध करते हुए काफी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। याचिका में कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें धमकियां मिल रही है।