लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट पर टॉस द कॉइन और लोअर सर्किट पर जंगल कैंप्स
नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में मंगलवार को एसएमई सेगमेंट की दो कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए कारोबार की शुरुआत की। दोनों कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुई। इनमें से टॉस द कॉइन के शेयर खरीददारी के सपोर्ट से अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। जंगल कैंप्स इंडिया के शेयर मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण गिरावट का शिकार होकर लोअर सर्किट पर पहुंच गए।
मार्केटिंग कंसल्टिंग फर्म टॉस द कॉइन के शेयर की आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ जोरदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी ने 182 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। आज कंपनी के शेयर 345.80 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से टॉस द कॉइन के शेयर उछल कर 363.05 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले दिन ही लगभग दोगुना हो गया है।
टॉस द कॉइन का 9.17 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 से 12 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के कारण ये ओवरऑल 1,025.76 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 147.69 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन 964.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 1,550.76 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 5.04 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी माइक्रो सर्विसेज एप्लीकेशंस को डेवलप करने, नए ऑफिस खोलने, वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
आज ही वाइल्डलाइफ कैंप्स, होटल, गेस्ट हाउस, होलीडे होम्स, हेल्थ क्लब, कैटरिंग हाउस और रेस्टोरेंट्स को ऑपरेट करने वाली कंपनी जंगल कैंप्स इंडिया के शेयरों ने भी जोरदार लिस्टिंग के साथ शेयर बाजार में एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 72 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90 प्रतिशत लिस्टिंग गेन के साथ कंपनी के शेयर 136.80 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर एक बार 143.50 रुपये के स्तर पर पहुंचा, लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण सुबह 10 बजे के करीब गिर कर 129.96 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया। हालांकि पहले दिन लोअर सर्किट पर आने के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक अभी भी 80.50 प्रतिशत के मुनाफे में हैं।
जंगल कैंप्स इंडिया का 29.42 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 से 12 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को भी निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 494.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 196.52 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन 760.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, रिटेल इन्वेस्टमेंट इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 551.20 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।
इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 40,86,400 ने शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल मध्य प्रदेश के संजय डुबरी नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट डेवलपमेंट करने, मध्य प्रदेश के ही पेंच नेशनल पार्क में जंगल कैंप का रिनोवेशन करने, यूपी के मथुरा में मथुरा होटल प्रोजेक्ट का कैपिटल एक्सपेंडिचर करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।