New Delhi : स्टॉक मार्केट में ऐश अल्फा टेक की जोरदार एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

0
33

नई दिल्ली : (New Delhi) सर्विस सेक्टर की कंपनी ऐश अल्फा टेक के शेयरों (Shares of service sector company Ash Alpha) ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर के भाव में उतार चढ़ाव भी होता रहा। इसके बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक अभी तक के कारोबार में फायदे में नजर आ रहे हैं। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 69 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 17.39 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 81 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव में ये शेयर 77.10 रुपये के स्तर तक गिर गया, लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने के बाद ये शेयर कुछ देर में ही उछल कर 85.05 रुपये के अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को आज पहले दिन ही 23.26 प्रतिशत का फायदा हो गया।

ऐश अल्फा टेक का 32.22 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 से 30 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 101.75 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (qualified institutional buyers) (QIBs) के लिए रिजर्व पोर्शन 67.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (non-institutional investors) (NIIs) के लिए रिजर्व पोर्शन में 170.79 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 91.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इस आईपीओ के तहत 24.48 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 11.22 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बिक्री की गई है। आईपीओ के तहत नए शेयरों की बिक्री के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर और आम कॉर्पोरेट (capital expenditure and general corporate) उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत (financial health) लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 13 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़ कर 3.32 करोड़ रुपये और 2023-24 में उछल कर 10.65 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 2021-22 के 36 लाख रुपये से बढ़कर 2023-24 में 15.35 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अगर पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी को 8.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह इस अवधि में कंपनी ने 12.71 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था।