
नई दिल्ली : (New Delhi) महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम चुनाव के कारण 15 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (BSE) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके पहले स्टॉक एक्सचेंज के पुराने सर्कुलर में 15 जनवरी को सिर्फ सेटलमेंट हॉलिडे की बात कही गई थी, जबकि नॉर्मल ट्रेडिंग जारी रहने वाली थी। अब नया सर्कुलर जारी कर पुराने सर्कुलर में बदलाव करते हुए पूरी छुट्टी घोषित कर दी गई है।
स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी नए सर्कुलर में कहा गया है कि 15 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बौरोइंग (securities lending and borrowing) (SLB), करंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सुबह का सत्र भी बंद रहेगा।
महाराष्ट्र में 15 जनवरी को नगर निगम के चुनाव (Municipal corporation elections) होने वाले हैं। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 15 जनवरी को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ये सार्वजनिक अवकाश महाराष्ट्र के सभी 29 नगर निगम में लागू होगा। इनमें मुंबई सिटी (Mumbai City) और मुंबई सब अर्बन जिले भी शामिल हैं, जहां बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बीएमसी के चुनाव हो रहे हैं। इससे पहले 2017 में भी नगर निगम चुनाव के दौरान शेयर बाजार में छुट्टी कर दी गई थी।
गुरुवार की छुट्टी और शनिवार तथा रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावा साल 2026 में शेयर बाजार में कुल 16 दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है। हालांकि, इन 16 दिनों में चार छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं, जब बाजार में साप्ताहिक अवकाश रहता है। इस साल मार्च के महीने में सबसे अधिक तीन दिन छुट्टी रहेगी। मार्च में होली के दिन 3 मार्च को, श्रीराम नवमी के दिन 26 मार्च को और श्रीमहावीर जयंती के मौके पर 31 मार्च को शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। वहीं इस साल फरवरी, जुलाई और अगस्त में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कोई छुट्टी नहीं होगी, क्योंकि इन तीनों महीनों में राष्ट्रीय अवकाश वीकेंड पर पड़ रहे हैं। इसलिए इन तीनों महीना के दौरान स्टॉक मार्केट के कामकाज पर राष्ट्रीय अवकाश (national holidays) की वजह से कोई असर नहीं पड़ेगा।


