Home business-mr BUSINESS New Delhi: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 301 अंक उछला

New Delhi: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 301 अंक उछला

0
New Delhi: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 301 अंक उछला

नई दिल्ली: (New Delhi) लोकसभा चुनाव परिणाम के कारण औंधे मुंह गिरने के बाद बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान (Stock market in green mark) पर कारोबार शुरू किया। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स में 600 अंकों की बढ़त दिखी है, जबकि निफ्टी भी एक बार 22 हजार का स्तर पार करने में सफल रहा।

फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 301.55 अंक यानी 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 72,380.59 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 97.90 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 21,982.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। वहीं, लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में नुकसान दिख रहा है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन 4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक यानी 5.74 फीसदी की गिरावट के साथ 72,079 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 1,379 अंक यानी 5.93 फीसदी की गिरावट के साथ 21,884 के स्तर पर बंद हुआ था।