नई दिल्ली : (New Delhi) शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ लाल निशन पर खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में गिरावट का सिलसिला जारी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज (Bombay Stock Exchange) (BSE) का सेंसेक्स 242.53 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 85,390.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) का निफ्टी 86.50 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 26,105.65 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट का रुख है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 44 शेयर नीचे हैं। एनएसई के सभी सेक्टरों में गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में है।
उल्लेखनीय है कि कल गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 446.21 अंक उछलकर 85,632.68 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 139.50 अंक की बढ़त के साथ 26,192.15 के स्तर पर बंद हुआ था।



