spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 292 अंक...

New Delhi : लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 292 अंक लुढ़का

नई दिल्ली : (New Delhi) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 292.56 अंक यानी 0.39 फीसदी लुढ़ककर 75,646.62 अंक के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 53.15 अंक यानी 0.23 फीसदी फिसलकर 22,879.75 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट दिख रही है, जबकि 9 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में गिरावट दिख रही है, जबकि 21 शेयरों में तेजी है। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 0.39 फीसदी की तेजी के साथ और आईटीसी का शेयर सबसे अधिक 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त है। बैंक के शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस में 0.5 फीसदी की बढ़त है। निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, सिप्ला, इंफोसिस के शेयर लाभ में हैं, जबकि मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी में गिरावट है।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्‍स 28 अंकों की गिरावट के साथ 75,939 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 12 अंक टूटकर 22,932 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर