spot_img

New Delhi: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 205 अंक उछला

नई दिल्ली: (New Delhi) इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) हरे निशान पर खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में बढ़त दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 205.15 अंक यानी 0.28 फीसदी की उछाल के साथ 74,687.93 अंक पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का (Nifty) भी 64.65 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 22,669.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, अडाणी एंटरप्राइजेज और कोल इंडिया के शेयरों में तेजी जारी है, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, डिवीज लैब्स, भारती एयरटेल, विप्रो और इंफोसिस के शेयर कमजोरी पर ट्रेंड कर रहे थे। हालांकि, निफ़्टी आईटी इंडेक्स मामूली कमजोरी पर कारोबार कर रहा है, जबकि बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दिख रही है।

उल्लेखनीय है कि एक मई को मजदूर और महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद था। इससे पहले 30 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 189 अंक की गिरावट के साथ 74,482 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 38 अंक की गिरावट के साथ 22,604 के स्तर पर बंद हुआ था।

Washington : रूस के लिए जासूसी करने वाले सीआईए के पूर्व एजेंट एल्ड्रिच एम्स का जेल में निधन

वाशिंगटन : (Washington) अमेरिका की प्रमुख विदेशी खुफिया सेवा सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) (Aldrich Ames, a former officer of the Central Intelligence Agency) के...

Explore our articles