spot_img
HomeBusinessNew Delhi : शेयर बाजार में इस सप्ताह तेजी का अनुमान, महंगाई...

New Delhi : शेयर बाजार में इस सप्ताह तेजी का अनुमान, महंगाई व अन्‍य फैक्‍टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

नई दिल्ली: (New Delhi)शेयर बाजार के लिए अगला सप्ताह काफी अहम होने वाला है। कंपनियों के तिमाही नतीजे, महंगाई दर और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार की चाल तय होगी। इसके अलावा दिल्ली चुनाव के नतीजों पर भी बाजार का असर देखने को मिल सकता है।

आर्थिक विश्‍लेषकों के मुताबिक अगले सप्ताह 12 फरवरी को जनवरी की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई दर और 14 फरवरी को थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं। इन आंकड़ों पर निवेशकों की नजर रहेगी। पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मैक्सिको, कनाडा और चीन पर व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा और इसके बाद इसे अगले तीस दिन के लिए टाल देने के निर्णय और आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।

जानकारों का कहना है कि यदि जनवरी के महंगाई दर के आंकड़े उम्मीद से कम आते हैं तो यह सेंसेक्स और निफ्टी के लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है। निवेशकों को महंगाई के आंकड़ों के साथ-साथ अन्य आर्थिक संकेतकों और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी नजर रखनी चाहिए, क्योंकि ये सभी मिलकर बाजार की दिशा निर्धारित करते हैं।

उल्‍लेखनीय है कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शु्क्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बावजूद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍चेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 197.97 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 77,860.19 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएससी) का निफ्टी 43.40 अंक यानी 0.18 फीसदी फिसलकर 23,559.95 पर बंद हुआ था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर