New Delhi : हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 329 अंक उछला

0
44

नई दिल्‍ली : (New Delhi) शेयर बाजार हफ्ते (The stock market) के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। दवा कंपनियों और बैंकों के शेयरों में लिवाली और विदेशी कोषों के समर्थन से सेंसेक्स लगभग 329 अंक उछलकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 104 अंकों की तेजी रही।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 328.72 अंक यानी 0.40 फीसदी उछलकर 82,500.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 482.01 अंक बढ़कर 82,654.11 के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) (National Stock Exchange) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 103.55 अंक यानी 0.41 फीसदी बढ़कर 25,285.35 अंक पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान एक समय यह 148.95 अंक बढ़कर 25,330.75 तक पहुंच गया था।

30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बीईएल, अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल, सन फार्मास्युटिकल्स, पावर ग्रिड, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। वहीं, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, टाइटन, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही।

एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट (Hong Kong’s Hang Seng, Japan’s Nikkei and China’s Shanghai Composite) गिरावट के साथ बंद हुआ है, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहा। यूरोप के शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,308.16 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। ब्रेंट क्रूड 0.63 फीसदी गिरकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बीएसई का सेंसेक्स एक दिन पहले गुरुवार को 398.44 अंक उछलकर 82,172.10 के स्‍तर पर और एनएसई का निफ्टी 135.65 अंक चढ़कर 25,181.80 अंक पर बंद हुआ था।