spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : उतार-चढ़ाव बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 34...

New Delhi : उतार-चढ़ाव बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 34 अंक लुढ़का

नई दिल्ली : (New Delhi) हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (stock market) उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ। बुधवार को कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 34.09 अंक यानी 0.04 फीसदी टूटकर 72,152.00 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.10 अंक यानी 0.0050 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 21,948.75 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी रही है, जबकि 12 शेयरों में गिरावट दिखी है। आज दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी मामूली बढत के साथ बंद होने में कामयाब रहा। पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा की वित मंत्री से मुलाकात की खबरों के बीच कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की तेजी रही। पेटीएम का शेयर 45.10 रुपये बढ़कर 496.25 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर खुला। बीएसई का सेंसेक्स 353 अंकों की उछाल के साथ 72,546 पर खुला था, जबकि एनएसई का निफ्टी 0.54 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,048 पर कारोबार की शुरुआत की थी। हालांकि, आज कारोबार के दौरान डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। आज कारोबार के अंत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गेनर की सूची में शामिल रहे। वहीं, पावर ग्रीड, इंफोसिस, टेक महिन्द्रा, अडाणी पोर्ट के शेयरों में गिरावट दर्ज हुआ है।

इससे एक दिन पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 454 अंक की उछाल के साथ 72,186 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 157 अंक की तेजी के साथ 21,929 के स्तर पर बंद हुआ था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर