spot_img

New Delhi : एसएसबी के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने संभाला बीएसएफ के महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार

नई दिल्ली : (New Delhi) सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) (एसएसबी) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी (IPS officer Daljit Singh Chaudhary) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनको सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ की अतिरिक्त डीजी की जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएस दलजीत मौजूदा समय में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश 1990 बैच कैडर के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी बीएसएफ डीजी पद का अतिरिक्त प्रभार, इस पद पर नियमित तौर पर नियुक्त होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी स्पेशल डीजी (पश्चिम) वाईबी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके ओरिजनल राज्य कैडर में वापस भेज दिया था। अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं।

Explore our articles